Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिलों के एकमुश्त भुगतान का लोगों को मिल रहा लाभ :



➡️बिलों को किस्तों में जमा करने की छूट

➡️ बारह हजार उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य



रतसर (बलिया):शासन द्वारा विद्युत बिलों के बकाएदारों को उनके हित में चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। इससे सरचार्ज की शत-प्रतिशत माफी के साथ बकाया बिलों को किस्तों में जमा करने की भी छूट दी जा रही है। विद्युत उपकेन्द्र रतसर के अन्तगर्त बारह हजार दो सौ छिहत्तर उपभोक्ताओं का एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत भुगतान कराने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष तीन सौ से कम उपभोक्ताओं का ही भुगतान हो पाया है।अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन से एक मुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत उपकेन्द्र रतसर क्षेत्र के अभी तक मात्र 272 लोगों ने ही एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराया है। बताया कि इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के बकाया बिलों का शत प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जा रहा है। यह योजना 30 जून तक लागू है। उपभोक्ता चाहे तो बकाया बिलों का एकमुश्त भुगतान कर सकता है अथवा योजना के अंतर्गत आने वाले घरेलू एलएम एक के उपभोक्ता एक लाख से कम बकाया बिल को छह किस्तों में एवं एलएम दो व निजी नलकूप उपभोक्ता एक लाख से अधिक बिल को 12 किस्तों में जमा कर सकते है। उन्होंने बिजली विभाग के बकाएदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि परेशानियों से बचने के लिए पंजीकरण कराकर अपने बकाया बिलों का भुगतान जल्द से जल्द कर दे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments