Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सिंहाचवर राजमंगल गुप्ता मर्डर केस: फरार अभियुक्तों के घर सरकार चलाए बुलडोजर


 

बलिया। श्री अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य महासभा के सौजन्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण दास गुप्ता भोजवाल एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ मनोज कुमार गुप्ता भोजवाल के निर्देशानुसार शनिवार की देर शाम गुगल मीट एप पर एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में बलिया जिले में राजमंगल गुप्ता की दबंगो द्वारा हत्या के प्रतिवाद व न्याय दिलाने व आपसी सहयोग के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्वजातीय समाज पर हो रहे अत्याचार को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मृतक राजमंगल गुप्ता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए हम बलिया के पुलिस अधीक्षक सहित उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री, पीएमओ कार्यालय वाराणसी आदि को पत्र लिखकर मृतक राजमंगल गुप्ता के पीड़िता पत्नी के लिए यह न्याय मांगेंगे कि  अविलंब सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सभी पर धारा 302 लगाई जाए। यदि अविलंब फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उत्तर प्रदेश सरकार उनके घरों पर बुलडोजर चलाए। चक्का जाम के समय पीड़िता पत्नी की मदद के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जो भी वादा किया गया उसे अविलंब पूरा किया जाए। यदि अविलंब हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम बलिया सहित लखनऊ में भी एकजुट होकर शांतिपूर्वक आंदोलन एवं अहिंसक धरना-प्रदर्शन करेंगे। वर्चुअल बैठक में मृतक राजमंगल गुप्ता के पुत्र सूर्यमणि गुप्ता उनके निकट के रिश्तेदार सवन चोगड़ा निवासी राजेश कुमार गुप्ता, सर्वश्री जयनारायण गुप्ता भारती, शेषधर गुप्ता भोजवाल, संतोष बग्गड़, रामअचल गुप्ता, दिनेश गुप्ता भोजवाल, डॉ शंभूनारायण गुप्ता भोजवाल, डॉक्टर स्वामीदीन गुप्ता भोजवाल, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता काशी, अजीत श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती नीतू गुप्ता, समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति बलिया से मंत्री व सचिव ईश्वर चंद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, शिक्षा मंत्री श्रवण कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री उमेश चंद्र गुप्ता गुड्डू जी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। 

अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दास गुप्ता भोजवाल नाथू जी एवं संचालन राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार व संगठन मंत्री श्री उमाशंकर साव भोजवाल ने किया। सभी का आभार प्रकट रमेश चंद्र गुप्ता ने किया।


डेस्क बालिया

No comments