Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि 30 जून, किस्तों में जमा करें बिल, नहीं लगेगा व्याज : हरिओम


 


➡️ सिकरिया में 52 उपभोक्ताओं ने कराया ओटीएस

➡️ एक लाख तिरपन हजार से ज्यादा की हुई वसूली



रतसर (बलिया)

बिजली उपभोक्ताओं के हितों के लिए सरचार्ज माफी की एकमुश्त समाधान योजना पहली जून से 30 जून तक लागू है। योजना के तहत विद्युत विभाग गांवों में कैम्प लगाकर लोगों को जागरुक करते हुए बिजली के बिलों की वसूली की जा रही है। रविवार को विद्युत उपकेन्द्र रतसर अन्तर्गत सिकरिया कलां गांव में एसडीओ हरिओम गुप्ता के निर्देशानुसार बिजली का मेगा कैंप लगाया गया, जिसमें 150 कनेक्शन को चेक किया गया और 40 से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए।वहीं 52 उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराकर छूट का लाभ प्राप्त किया। एक लाख तिरपन हजार रुपए से अधिक का बकाया बिल जमा और उपभोक्ताओं के गलत बिल को सही भी किया गया। जिससे उपभोक्ता खुश दिखे। एसडीओ हरिओम गुप्ता ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत घरेलू,वाणिज्यिक व निजी नलकूप के संयोजन पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी की योजना चलाई जा रही है। अंतिम तिथि 30 जून तक है। बिजली चेकिंग के दौरान गड़वार थाने की फोर्स मौके पर मौजूद रही। वहीं टीम में जेई जितेन्द्र कुमार,रंजीत चौहान, राघवेन्द्र,धर्मेन्द्र,सरल सिंह, राजाराम,विवेक कुमार,जमील अंसारी, जिशान खान,सुमित सिंह, ब्रजेश तिवारी, सुनील कुमार,सुधीर,अवधेश, बच्चा लाल,दद्दन एवं अर्जून भारती मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments