Breaking News

Akhand Bharat

शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस





चिलकहर। गडवार थाना क्षेत्र के कुरेजी नहर पुलिया के समीप 52 वर्षीय व्यक्ति का शव मंगलवार कि शाम रास्ते में जा रहे राहगीरों ने देखा तो  किसी ने इसकी सूचना गड़वार पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही सूचना के बाद परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल रहा वहीं गांव सही क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।                           गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी निवासी अलगू राजभर 52 वर्ष मंगलवार की सुबह से अपने घर से किसी काम के लिए निकले थे तब तक शाम करीब 4:00 बजे रास्ते में जा रही राहगीरों ने मृतक अवस्था में पड़े एक शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन मौके पर नहीं हो सका थाने पर शव को ले जाने के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी पहचान कूरेजी निवासी अलगू राजभर के रूप में किया हालांकि मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी सहित परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल रहा वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

रिपोर्टर-कृष्ण मोहन पाण्डेय

No comments