Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुबहर में 24 घंटे में महज4 से 5 घंटे कट कट कर मिल रही बिजली उपभोक्ता परेशान उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार


 




दुबहर ।  इतनी भीषण गर्मी के बावजूद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अत्यंत कम होने के कारण लोगों का जीना बेहाल हो गया है । ज्ञात हो कि विद्युत उपकेंद्र दुबहर के अंतर्गत बिजली की सप्लाई 24 घंटे में महज मुश्किल से चार-पांच घंटे ही उपभोक्ताओं को मिल रही है वह भी कभी 10 मिनट कभी आधा घंटा कभी एक घंटा जबकि गर्मी इतनी भीषण है कि लोगों को बिना बिजली के रहना अत्यंत कठिन हो गया है ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों का बार-बार ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र में सरकार के मानक के अनुसार 18 घंटे बिजली सप्लाई की मांग निरंतर की जा रही है लेकिन दुबहर पावर हाउस की कर्मचारी एवं अधिकारी अवैध रूप से संचालित वेल्डिंग मशीन आरोप्लान्ट एवं आटा चक्की के उपभोक्ताओं से अवैध वसूली में ही व्यस्त रहते हैं उनको बिजली आने और जाने से कोई मतलब नहीं हैवह अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर चैन की वंशी बजा रहे हैं ।  अगर यही स्थिति रही तो क्षेत्र के लोग बिजली के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे । लोगों का कहना है कि जब क्षेत्र की जनता बिजली का बिल समय से भुगतान कर रही है तो उनको बिजली भी सरकार के मानक के अनुसार मिलना चाहिए वह भी जब की इतनी भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं । किसी तरह लोग मर मर कर अपना दिन और रात काट रहे है । इतनी कम सप्लाई के लिए जब दुबहर के जे ई से पूछने के लिए मोबाइल मिलाया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था । इससे तो स्पष्ट होता है कि दुबहर पावर हाउस भगवान भरोसे ही चल रहा है

रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments