Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पर्यावरण ही पृथ्वी पर जीवन का आधार है : डा० शिवाकान्त मिश्र


 

रतसर (बलिया):क्षेत्र के किसान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रकसा,रतसर के सभागार मे रविवार विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षा विभाग के तत्वाधान में " पर्यावरण संरक्षण : चुनौतियां एवं समाधान " विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रवीन्द्र कुशवाहा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सिकन्दरपुर संजय यादव एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एसोसिएट प्रोफेसर ( समाज शास्त्र विभाग ) देवेन्द्र पीजी कालेज विल्थरारोड डा० शिवाकान्त मिश्र रहे। इस अवसर पर डा०मिश्र ने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आस-पास जो कुछ भी है, उसे पर्यावरण कहा जाता है। आज हम अपनी शारीरिक सुख-सुविधाओं के लिए तथा उपभोक्ता वाली संस्कृति को अपनाकर प्रकृति का निरन्तर दोहन कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में पर्यावरण संरक्षण की चुनौती और बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि जीवन के तीन बुनियादी आधार वायु,जल और मृदा की शुद्धता और गुणवत्ता का स्तर निरन्तर गिरता जा रहा है। पर्यावरण ही पृथ्वी पर जीवन का आधार है। आज आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण के प्रति समर्पित होकर उसके संरक्षण हेतु दृढ़संकल्पित रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण के कर कमलों द्वारा सरस्वती जी के छायाचित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तथा विद्यालय के छात्राओं द्वारा वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया I तत्पश्चात अतिथिगण द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस की सार्थकता की संपुष्टि की गई,तथा शिक्षकों ने अतिथियों का अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व पौधरोपित गमले भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को आत्मसात किया। इस अवसर पर शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण सहित छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। विषय प्रवर्तन डा०नागेन्द्र राम व आभार डा०अभय नाथ सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा०अशोक कुमार सिंह एवं संचालन विकास सिंह ने किया ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments