Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खाद्य सुरक्षा विभाग की, कारों बाज़ार में कार्यवाही






बलिया (चितबड़ागाव )जिलाधिकारी महोदया बलिया के आदेश के क्रम में स्थानीय उपभोक्ताओं के शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग का एक छापामार दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में धर्मापुर मोड़, कारों बलिया स्थित मिठाई एवं किराना की दुकानों पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान चौरसिया मिष्ठान भंडार पर विक्रेता के यहां उपलब्ध छेने की मिठाई प्रथम दृष्टया अवमानक प्रतीत हुई तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश यादव ने नोटिस देते हुए उक्त छेने की मिठाई का नमूना जांच हेतु लिया। नमूना को चार भागों में विभक्त कर एक भाग को जांच हेतु लखनऊ प्रेषित कर दिया तथा तीन अन्य भाग कार्यालय में अग्रिम कार्रवाई हेतु जमा कर दिया। छापा दल ने वहां स्थित तीन अन्य मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया तथा उन प्रतिष्ठानों का पंजीकरण न पाए जाने पर उन्हें नोटिस देते हुए अभिलंब पंजीकरण कराने हेतु आदेशित किया। छापामार कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया तथा दुकानदार दुकान छोड़ कर हट बढ़ गए। तत्पश्चात छापामार दल चितबड़ागांव बाजार में निरीक्षण कर वहां स्थित तीन अन्य मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें सुधार करने हेतु निर्देशित किया। छापा दल वहां स्थित अन्य मिठाई एवं किराना की दुकानों का निरीक्षण कर पंजीकरण जाँचा व जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया उन्हें पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 30 जून 2022 तक समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को पंजीकरण अथवा अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य है तथा उसके बाद जांच करने पर पंजीकरण अथवा अनुज्ञप्ति न पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने अपील की समस्त खाद्य कारोबारकर्ता जिन्होंने अभी तक पंजीकरण प्राप्त नहीं किया है वे ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण प्रमाण पत्र अपने ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं। 

उक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश यादव एवं खाद्य सहायक दयाशंकर सम्मिलित थे।


सहायक आयुक्त (खाद्य)-II

बलिया



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments