Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो अलग अलग आयोजित निःशुल्क जांच चिकित्सा शिविर में 164 मरीजो की हुई जांच



रेवती - बलिया :नगर के वार्ड नं 14 स्थित आचार्य ओमप्रकाश तिवारी के द्वार पर दो दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में होम्योपैथ के प्रख्यात चिकित्सक एवं फादर मूलर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल मैंगलोर के पूर्व प्रचार्य डा.शशिकांत तिवारी ने रोगियों की जांच के बाद दवाओं को लिखा जिन्हें नगर के होम्यो दवा विक्रेताओं ने निःशुल्क वितरित किया। इस अवसर पर विभिन्न रोगों के 104 रोगियों की जांच डॉक्टर तिवारी ने किया डॉ तिवारी ने कहा कि विशेष रुप से आस्टियो आर्थराइटिस, ओल्ड एज आर्थराइटिस के अलावे बवासीर तथा पेट संबंधी रोगों के रोगी आए हुए थे। बड़े जोड़ों के दर्द के बारे में डॉ तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र में जोड़ों के दर्द के रोगी विशेष रूप से मिल रहे हैं।  रोग से बचने के लिए मनुष्य को तनाव मुक्त होकर जीना अत्यंत आवश्यक है। डा.तिवारी ने सुझाया कि सुबह के समय उगते सूर्य की रोशनी में टहलना, वजन न बढे़ इसके लिए हरी सब्जियां दूध आदि का सेवन करना,नित्य हल्के व्यायाम प्राणायाम करना आदि आवश्यक है।शिविर के संयोजक महावीर तिवारी फौजी तथा डा.उमेश तिवारी ने डा.तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

इसी क्रम में चौबेछपरा ग्राम सभा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डां शशांक सिंह, फार्मासिस्ट दिव्या गोहर , एलटी अमित द्वारा 60 मरीजो की जांच व दवा वितरित की गई। इस दौरान प्रधान सुनैना तिवारी, पूर्व प्रधान विरेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments