Breaking News

Akhand Bharat

22 वर्षीय युवक के लापता होने पर परिजन हलकान

 


रेवती -बलिया : स्थानीय कस्बे के वार्ड नं. 4 निवासी 22 वर्षीय ओम प्रकाश साहनी के रहस्यमय ढ़ंग से दो दिनों से लापता होने से परिजन हलकान है। 

इस संबंध में उसके भाई कृष्णा साहनी ने रेवती पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर पता लगाने की गुहार किया है। कृष्णा ने पुलिस को अवगत कराया है। बीते 18 जुलाई की सायं से वह लापता हैं। काफी तलाश के बावजूद उसका पता नही चल पा रहा है।


पुनीत केशरी

No comments