Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहा वृद्ध से उच्चकों ने उड़ाए 45 हजार रुपए

 


रिपोर्ट : बी चौबे


बैरिया(बलिया)।बैंक से पैसा निकालकर अपने घर लौट रहे वृद्ध व्यक्ति से उच्चकों ने उड़ाए 45 हजार रुपये।उच्चकें व उसके बाइक सीसी टीवी में कैद,पुलिस सीसीटीवी व मोटरसाइकिल के नम्बर के आधार पर उच्चकों को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी।

सोनबरसा निवासी बासुदेव उपाध्याय जो रेलवे सुरक्षा बल से रिटायर्ड है सोमवार को बैरिया के इंडियन बैंक से 45 हजार रुपये निकाले और झोले में रखकर बैरिया त्रिमुहानी पर आम खरीदने लगे।बैंक से ही उनके पीछे बिहार नम्बर की बजाज पल्सर गाड़ी से लगे थे मौका पाकर ब्लेड से झोला काटकर 45 हजार रुपये उड़ा लिए।बासुदेव उपाध्याय घर पहुचे तो रुपये झोले से गायब थे।परिजन तत्काल बैरिया त्रिमुहानी पर पहुचे जहां एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तो देखा तो सारा वाकया उसमे कैद हो चुका था।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बजाज पल्सर गाड़ी बी आर 04 ए ए 9227 सीसीटीवी में कैद है जो छपरा जनपद के मांझी थाना क्षेत्र के बहोरन सिंह के टोला के एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है उसके घर पुलिस पहुची थी,वह घर छोड़कर फरार है। क्षेत्र में लगातार झपटमारी व उच्चका गिरी से लोगों में दहशत है।

No comments