Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रसोई गैस सिलिंडर हुआ 50 रुपये महंगा,बिगड़ा रसोई का बजट


 



रतसर (बलिया):रसोई गैस सिलंडर के मूल्य में 50 रुपये की हुई वृद्धि से आम आदमी के लिए खाना पकाना काफी महंगा हो गया है। कमर्शियल एलपीजी के बाद अब रसोई गैस सिलिंडर के दाम में भी इजाफा कर दिया गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने बुद्धवार की सुबह 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया। अब घेरेलू गैस सिलिंडर का रेट 50 रुपये बढ़कर 1133 रुपये प्रति सिलिंडर पहुंच गया है। इसके पहले 8 मई को 50 रुपये की वृद्धि हुई थी उस समय 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 1080 रुपये थी। घरेलू सिलिंडर के दाम बढ़ने से गृहणियों

में नाराजगी है। गृहणियों का कहना है कि रसोई गैस पर सरकार को फिर पर्याप्त सब्सिडी देने का फैसला लेना चाहिए। जिससे आम जनता को राहत मिल सके। खाद्य पदार्थ के दाम बढ़ने से किचन का बजट पहले से ही गड़बड़ाया हुआ है। अब सिलिंडर के बढ़े मूल्य से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कमरतोड़ महंगाई में घर का खर्च पूरा करना बेहद मुश्किल होने लगा है। ऐसे में मध्यवर्गीय व गरीब परिवारों की मुश्किल काफी बढ़ जाएगी। सरकार को महंगाई कम करने के उपाय करने चाहिए।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments