Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समयावधि बितने के बाद दो प्रोजेक्टों में 65 से 80% ही संपन्न हो पाया है कटानरोधी कार्य

 


रेवती- बलिया : डेंजर जोन दत्तहा व तिलापुर में टीएस बंधा की सुरक्षा के लिए लगभग 12 करोड़ की लागत से चल रही दो अलग अलग परियोजनाएं समयावधि बितने के बाद अभी 65 से 80% ही पूर्ण हो पाया है। इसको लेकर तटवर्ती दत्तहा, लमुही, जमधरवा,तिलापुर,भैसहा,रत्ति छपरा के ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं। 

दतहा में प्रधानमंत्री सड़क से पूरब 68.800 कि मी पर स्पर का  कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 69 कि मी , 69. 200 तथा 69.300 कि मी के स्पर के अप्रन का कार्य होना है। बाढ़ विभाग के जेई आर के राय ने बताया कि परकोपाईन व जीओ बैग का कार्य पूर्ण हो चुका है सरयू नदी का जल स्तर बढने से कार्य इस समय बंद हैं। पानी के घटने पर पुनः कार्य शुरू किया जायेगा। 

उधर दतहा से पश्चिम 68.400 कि मी के स्पर का कार्य पूर्ण हो चुका है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि 68 कि मी तथा 68.200 पर चल रहा कार्य लगभग एक सप्ताह में पूर्ण हो जायेगा।


पुनीत केशरी

No comments