Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए तटवर्ती ग्रामीणो का लगा रहा तांता

 


रेवती, बलिया : स्थानीय विकास खण्ड के  नौकागांव स्थित शिव मंदिर पर चल रहा नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ रविवार को तीसरे दिन शबाब पर रहा। पंडितो के वेद मंत्रोच्चारण के बीच टीएस बंधा के तटवर्ती ग्रामीणों ने पूरे दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया।

यज्ञ स्थल के पास लगी चाट पकौड़े व जलेबी की दुकान बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा। वही महिलाएं परिक्रमा के पश्चात मनिहारी की दुकानो पर खरीददारी करती दिखी। यज्ञाचार्य राजीव रंजन ने बताया कि सावन मास में सरयू तट पर रुद्र महायज्ञ का विशेष महत्व है। प्रधान संजय यादव सहित आयोजन समिति के अनिल कुमार यादव, केवल पांडेय, आदित्य शर्मा, मदन यादव, टेनू पांडेय आदि मौजूद रहे। 23 जुलाई को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा।


पुनीत केशरी

No comments