Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जर्जर भवन में पढ़ने के लिए विवश हैं प्राथमिक विद्यालय शोभनाथपुर के बच्चे

 


रेवती (बलिया) विकास खण्ड रेवती के शोभनाथपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन अत्यन्त जर्जर होने की वजह से छात्रो की संख्या नही बढ़ पा रही है। वर्तमान में कक्षा 1 से 5 तक के 45 बच्चों को शिक्षक जान जोखिम में डालकर पढ़ा रहे है। विद्यालय 2006 में बना था । उसके बाद से इसका मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है। 

प्रधान अमित वर्मा ने बताया कि बरसात के दिनो में छत से पानी टपक कर फर्श पर फैल जाता है।यही नही स्कूल की बाउंड्री तथा शौचालय न होने के कारण  छोटे छोटे बच्चे खेत में शौच के लिए जाते है। जहां विषैले जन्तुओ के काटने का भय रहता है। प्रधान ने इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग का ध्यान आकर्षित कराया। किन्तु इसका समाधान नही हो सका। इस विद्यालय में अरविंद राय,बिजय बहादूर यादव,शिक्षामित्र लालबहादुर राम व दो रसोईया कार्यरत है।


पुनीत केशरी

No comments