Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक सप्ताह के अन्दर नहरों में पानी नही छोड़ा गया तो सिंचाई विभाग के कार्यालय पर देगें धरना : जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय

 




रतसर (बलिया) कांग्रेस पार्टी फेफना के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ सिचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को गड़वार एवं रतसर- सुखपुरा माईनर में पानी नही आने के संबन्ध में पत्रक सौंपा। उन्होंने बताया कि एक तरफ केन्द्र और प्रदेश सरकार किसानों को अपना हितैषी मानती है वहीं दूसरी तरफ पानी के अभाव में किसानों की धान की फसल खेतों में सुख रही है। वर्तमान परिस्थितियों में सिचाई विभाग की लापरवाही से अन्नदाता के उपर भारी संकट मंडरा रहा है। नहरों की सफाई नही हुई है वहीं नहरों के सफाई के नाम पर पैसे का भारी बंदरबांट हुआ है। पत्रक देते हुए उन्होंने चेताया कि सिंचाई विभाग अगर एक सप्ताह के अन्दर नहरों में पानी नही छोड़ेगा तो कांग्रेस के सभी साथी सिंचाई विभाग के कार्यालय पर धरना देगें जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। पत्रक देने वालों में जयराम सिंह,हीराराम,विजय शंकर पाण्डेय,मुनिदेव ठाकुर,शाहिद अली,विवेक ओझा,अभिषेक पाठक, डा०सुरेश कुमार,सुनील शर्मा,कपिलदेव ठाकुर, जितेन्द्र,संदीप,राहुल,गणेश,राम सहाय,राजू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments