Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत,एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे,जिला अस्पताल रेफर



 


रतसर (बलिया):गरज चमक के साथ हुई बारिश के बीच शनिवार को अपराह्न पकड़ी थाना अंतर्गत स्थानीय गांव में बिजली गिर गई। इससे धान की रोपाई कर रहीं एक दर्जन से अधिक महिलाएं चपेट में आ गई। इनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। उसे सीएचसी रतसर में भर्ती कराया गया जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। पकड़ी थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी कोशिला देवी ( 35 ) पत्नी दुखन्ति राम व गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाएं शनिवार को खेत में धान की रोपाई कर रही थी। सभी महिलाएं मजदूर के तौर पर धान की रोपाई में लगी हुई थीं। बताया जाता है कि दोपहर बाद अचानक तेज हवा व गरज चमक के बीच बारिश शुरू हो गई। इसके बाद भी महिलाएं धान की रोपाई में लगी रहीं। इसी बीच तेज गरज चमक के साथ बिजली खेत में गिर पड़ी इससे एक दर्जन से अधिक महिलाएं उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और तत्काल निजी साधन एवं एम्बुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने कोशिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी रतसर गिरिजेश सिंह,कां राकेश कुमार एवं विशाल गौतम तत्काल सीएचसी पहुंचे। चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जब कि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments