Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर में अवैध मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी,तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 


रतसर (बलिया) जिला औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला के साथ शुकवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम की संयुक्त रूप से छापेमारी में रतसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर  संचालित अवैध रूप से बिना लाइसेंस की तीन दुकानों को सीज कर उसमें रखी सभी दवाओं को जप्त कर लिया गया, वहीं ड्रग इंसपेक्टर की तहरीर पर तीन दुकानदारों को पकड़कर इनके विरूद्ध संबन्धित धाराओं में देर शाम मुकदमा दर्ज करा दिया गया l साथ ही संदिग्ध दवाओं के सैंपल भी भेजे गए हैं इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित बिना लाइसेन्स के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कम्प मचा रहा। जिला औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला ने बताया कि संबन्धित दुकानदारों को पूर्व में कई चेतावनी दिया गया था बावजूद अपनी दुकान का संचालन बन्द नही कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए दुकानदारों में आनन्द कुमार राजभर,अमित कुमार तिवारी व अजित कुमार यादव है। जांच टीम में मऊ ड्रग इंस्पेक्टर राघवेन्द्र कुमार सिंह व वरिष्ठ बाबू रवि कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोग शामिल रहे ।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments