Breaking News

Akhand Bharat

न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस किया चस्पा,डुगडुगी पिटवा कराई मुनादी

 


गड़वार(बलिया): थाना पुलिस ने दामोदरपुर गांव निवासी धारा 376में फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपित के घर पर न्यायालय के आदेश पर धारा 82सीआरपीसी के तहत शुक्रवार को मुनादी करवा कर कुर्की की नोटिस चस्पा किया।दामोदरपुर गांव निवासी अभियुक्त ब्रजेश पांडेय पुत्र रामनरायन पांडेय पर सन 2021 में स्थानीय थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज था।तब से आरोपित फरार चल रहा था व न्यायालय में मुकदमे की तारीख पर पेश नहीं हो रहा था।जिस पर बलिया न्यायालय द्वारा उक्त अभियुक्त की कुर्की का आदेश गड़वार थाने को दिया।जिसका तामिला कराते हुए इंस्पेक्टर अपराध बालमुकुंद मिश्रा व एसआई कालीशंकर तिवारी ने दामोदरपुर गांव में सार्वजनिक स्थानों पर डुगडुगी पिटवाते हुए मुनादी करवाई व गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों व अभियुक्त के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा किया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments