योगी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने भेजा गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा, पत्र हुआ वायरल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी-2 सरकार बनने के बाद लगातार हो रही अपनी उपेक्षा से आजिज आकर सुबे के जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने मंगलवार को अपना से इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रेषित कर दिया. इस बीच गृह मंत्री को भेजा इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिससे जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा को लेकर अटकलें तेज हो गई है.
अपने इस्तीफे में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तजब्बो न मिलने और विभाग द्वारा कोई कार्य न दिये जाने से क्षुब्ध होकर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटिक ने कल अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।
व्यथित मन से लिखे अपने त्यागपत्र में उन्होंने अपनी व्यथा गृहमंत्री अमित शाह को प्रेषित पत्र में व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कल से ही अपनी सुरक्षा व सरकारी वाहन छोड़ दिया है। त्यागपत्र में दिनेश खटीक ने दलित होने को भी इसका कारण बताया है।
By: Dhiraj Singh
 
 



 

 
 
 
 
 
 
 
No comments