Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजादी की रेल गाड़ी एवं स्टेशन आइकाॅनिक सप्ताह का रेल मंत्री करेंगे आनलाइन समापन

 



बलिया: आजादी के अमृत महोत्सव के आइकॉनिक सप्ताह अंतर्गत "आजादी की रेल गाड़ी एवं  स्टेशन" मुहिम के तहत बलिया स्टेशन पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा 18 से 23 जुलाई,2022 तक मनाएं गए आइकाॅनिक सप्ताह का समापन समारोह।

समापन समारोह का आयोजन आज 23जुलाई,2022 को प्रातः 10:30 बजे से बलिया स्टेशन पर आरम्भ होगा।

इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित आइकोनिक सप्ताह का समापन माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुछ चिन्हित स्टेशनों से जुड़कर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों से बातचीत का सीधा प्रसारण बलिया स्टेशन पर किया जायेगा।

तदुपरांत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा ।

इसी क्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

ततपश्चात भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन एवं स्वतंत्रता की महत्ता पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यख्यान दिया जाएगा। अंततः अपर मंडल रेल प्रबन्धक का सम्बोधन एवं आइकोनिक सप्ताह के समापन की घोषणा की जाएगी।




By Dhiraj Singh

No comments