Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगरपंचायत में सिगंल युज प्लास्टिक बैन — ईओ





सिगंल युज प्लास्टिक प्रयोग करने वालों अभियान चलाया किया जायेगा कार्यवाही


   चितबड़ागांव।स्थानीय नगरपंचायत चितबड़ागांव मे शासन के निर्देशानुसार दिनांक 29 जून से 3 जुलाई तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रिकरण पुवर्चकरण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से नगरपंचायत चितबड़ागांव के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा वृहद जन जागरूकता अभियान चलाया गया नगरपंचायत इस क्रम आज नगरपंचायत चितबड़ागांव स्थित बरईया पोखरा पर तथा उसके आस पास चारों तरफ नगरपंचायत सफाई कर्मचारी के साथ सफाई किया गया।इस बाबत ईओ अनिल कुमार ने बताया कि नगरपंचायत के अन्तर्गत आने वाले सभी दुकानों एवं जनता को जागरूक करने के लिए नगरपंचायत स्थित नवभारत चिलेन्ड स्कूल, एवं नगरपंचायत परिसर नगरपंचायत के सभी कर्मचारियों को सिगंल युज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प भी दिलाया जा चुका है। अब नगरपंचायत में सिगंल युज प्लास्टिक को पूरी तरह बैन कर दिया गया है।तथा जल्द पूरे नगर में अभियान चलाया सिगंल युज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments