श्री ब्रह्मी बाबा तपस्थली पर भव्य पूजन समारोह का आयोजन
चितबड़ागांव। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 जुलाई आषाढ़ सुदी द्वितीया शुक्रवार को चितबड़ागांव के सावर्ण गोत्रीय ब्राह्मणों के गुरु श्री ब्रह्मी बाबा तपस्थली पर एक भव्य पूजन- हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।इस सन्दर्भ में एक बैठक आयोजित बार्षिक पूजन के एक दिन पूर्व 30 जून आषाढ़ शुदी प्रतिपदा की संध्या में ब्रह्मी बाबा तपस्थली पर 21000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। उक्त आशय की सूचना पूजन समिति ने दी है। उन्होंने कस्बे वासियों एवं क्षेत्र वासियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने एवं पुण्य के भागी बनने की अपील की है।इस अवसर पर चेयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी, प्रभु शंकर तिवारी, गोपाल शरण उपाध्याय, विनोद तिवारी, आनंद प्रकाश तिवारी,समीर तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, मनीष तिवारी, आलोक रंजन तिवारी अध्यापक अरूण तिवारी, अखिलेश तिवारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments