Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थानाध्यक्ष ने की पीस कमेटी की बैठक, सौहार्द के साथ मनाए आने वाले त्योहार




 हल्दी,बलिया।बकरीद व श्रावण मास को लेकर क्षेत्राधिकारी बैरिया की अध्यक्षता में हल्दी थाना परिसर में रविवार के दिन पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

           आगामी 10 जुलाई को होने वाले बकरीद के त्यौहार व श्रावण मास में शिव मन्दिरों में उमडने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ एवं कांवड़ यात्रा को लेकर हल्दी थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्रा ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक सभी मिल- जुल कर आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाये।उन्होंने साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए।वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि बकरीद के त्यौहार में कुर्बानी देने के पश्चात बचे अवशेषों को ऐसी जगह न डालें जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि बकरीद व श्रावण मास में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर रहेगी।यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उन्हें बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।इसलिए आप लोग आपसी भाईचारे के साथ दोनो त्योहार को मनाये।अगर कोई घटना दुर्घटना या अराजकता फैलाने की जानकारी हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।ताकि समय से समस्या का निस्तारण किया जाय। इस मौके पर उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज,उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी,उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पान्डेय,अधिवक्ता सुनील पांडेय,ऊधौ चौबे,मोतीलाल चौधरी, बीरेन्द्र मिश्रा,नरेन्द्र सिंह, संपूर्णानंद, संतोष पासवान, बृजेश राजभर,राकेश कुमार गुप्ता,नसीम अहमद,सियाजुद्दीन,ताहिर अन्सारी, जीतू यादव,अजय पांडेय,जय कुमार मिश्र समेत समस्त पुलिस स्टाफ व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments