Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस योजना के अंतर्गत महिलाओं में बांटे गए फल




 

दुबहर, बलिया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर  सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक महीने में 9 तारीख को लगने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस योजना के अंतर्गत शनिवार को सैकड़ों से अधिक गर्भवती महिलाओं का परीक्षण एवं जांच किया गया। इसके लिए विशेष रुप से महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ विनीता सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस योजना के अवसर पर वहां उपस्थित सभी महिलाओं को गर्भवती होने के दौरान दिनचर्या और समय-समय पर पुष्टाहार लेने की नसीहत दी।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार ने सभी गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार संबंधी मौसमी फल वितरित किए। इस मौके पर जिला चिकित्सालय से डी०पी० एम० आरबी यादव, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments