Breaking News

Akhand Bharat

मूर्तिकार की मोटरसाइकिल चोरी


रिपोर्ट : बी चौबे


बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रानीगंज सुरेमनपुर मार्ग पर स्थित बलदेव दास की मठिया के सामने सोनू मूर्तिकला के मूर्तिकार की पैशन प्रो बाइक गुरुवार की देर रात चोर चुरा ले गए। बाइक चोरी की बड़ी घटनाओं से क्षेत्र में डर का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि कोटवा गांव निवासी अनिल कुमार साह उर्फ सोनू मूर्तिकार रानीगंज सुरेमनपुर मार्ग पर बलदेव दास के मठिया के सामने मूर्ति बनाते हैं। यह रात में और भी कारीगरों के साथ अपने मूर्ति कला केंद्र पर ही रहते हैं। हमेशा की तरह सोनू अपनी पैशन प्रो बाइक नंबर वी आर 04यू, 3405 अपने कला केंद्र के सामने खड़ी करके उसे लाक करके रखकर अपने मिस्त्री मजदूरों के साथ सो गए थे। सुबह नींद खुलने पर देखे तो उनकी बाइक गायब थी। इस मामले में मूर्तिकार अनिल कुमार उर्फ सोनू ने बैरिया थाने में तहरीर दी है तथा उनके कला केंद्र के सामने देर रात तक अनावश्यक रुक कर गाजा शराब पीने वालों का नाम भी बताया है। मौके पर 112 डायल पुलिस भी पहुंच कर मामले के बारे में जानकारी ली।

No comments