Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संचारी रोगों से बचाव हेतु निकाली गई जनजागरूकता रैली



गड़वार(बलिया):क्षेत्र के बरवां गांव के पंचायत भवन परिसर से पीएचसी वैना की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत संचारी रोगों से बचाव व जनजागरूकता हेतु रैली निकाला गया।स्वास्थ्य कर्मियों ने साफ सफाई अपनाना है मच्छर को दूर भगाना है आदि स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर पूरे गांव में भ्रमण कर आमजन को जागरूक किये।रैली का नेतृत्व कर रहीं सीएचओ मनीषा धामी ने लोगों  से अपील किया कि बरसात के महीने में संचारी रोग का प्रकोप बढ़ जाता है और इस बीमारी के लिए जिम्मेदार सिर्फ मच्छर है। कहा कि बरसात का पानी कहीं भी जमा ना होने दें।  बताया कि जब पानी जमा हो जाता है तो उसमें मच्छर प्रजनन करता है फिर वही मच्छर काटने से संचारी रोग फैलता है। इस मौके पर ए एनएम झून्नी देवी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक छट्ठू राम,सीता यादव,सूबेदार,पारस चौहान, मुकेश, विमला देवी, मंतोष, सुनीता, राधिका आदि  मौजूद रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments