Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला सम्मेलन से पूर्व भाकपा ने नगर में निकाला जूलूस

  


रेवती - बलिया : रविवार को नगर के साई पब्लिक स्कूल के समीप आयोजित जिला स्तरीय 24 वें सम्मेलन से पूर्व भाकपा कार्यकर्ताओ ने शनिवार के दिन नगर में जुलूस निकाल कर जन जागरण किया। 

किसान सभा के जिलाध्यक्ष व भाकपा नेता लक्ष्मण पांडेय ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय,राज्य स्तरीय जलवंत मुद्दो के साथ ही संगठनात्मक मजबूती पर विचार विमर्श किया जाएगा। जुलूस भ्रमण के दौरान जीएसटी खत्म करो, महंगाई को नियंत्रित करो, आदि नारे लगाए गए।  जुलूस में ओम प्रकाश कुंवर,रामराज वर्मा, बालेश्वर शर्मा,वीरेंद्र चौहान, रामनिधि प्रजापति,अक्षय लाल चौहान आदि शामिल रहे।


पुनीत केशरी

No comments