Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती

  



गड़वार(बलिया): कस्बा स्थित द होराइजन स्कूल में भारतीय हिंदी साहित्य के महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद  की जयंती शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा उनकी  ईदगाह कहानी पर आधारित एक नुककड़ नाटक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया जो मन को मोह लिया। विशेष प्रार्थना सभा में साथ ही साथ आजादी की अमृत महोत्सव भी मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस सिंह ने विद्यालय में प्रतिमाह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को  पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में कहा की चाहे जीवन में जितनी भी परेशानियां आयें उसे डट कर सामना करें।कहा कि छोटी-छोटी परेशानियां आपके जीवन में बाधा  बनेगी परन्तु उससे घबराना नहीं चाहिए। वह आपको आगे बढ़ने के लिए और मजबूत बनाती है तथा निरंतर आप अपना ईमानदारी से कार्य करते रहे। यही हमारी शुभकामनाएं हैं।प्रबंधक मनोज सिंह ने सभी मेधावी बालक बालिकाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जितेंद्र मिश्रा, मीनू सिंह, आकांक्षा पाण्डेय, निशांत, अभय, अभिषेक, मासूम, कविता, ओ पी यादव, शशिनाथ, कृष्णमोहन, हर्ष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राची तिवारी व प्रिया ने किया।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments