Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला सशक्तिकरण वर्ष के अवसर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 


-गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में प्रशिक्षित होंगी महिलाएं

बलिया।महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में 16 से 20 जुलाई तक महिला सशक्तिकरण वर्ष के उपलक्ष्य में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।इसके लिए शांतिकुंज हरिद्वार से विदुषी देव कन्याओं की टोली शक्तिपीठ पर आ गई है।

गंगाजी मार्ग पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर शनिवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उपजोन स्तरीय नारी जागरण प्रशिक्षण सत्र जनपद बलिया की देख-रेख शैल दीदी के द्वारा किया जाना है।यह जानकारी शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने दी है बताया कि कार्यक्रम

क्षेत्र के शाखाओं, प्रज्ञा मंडलों, महिला मंडलों, साधकों व समयदानियों जागृत आत्माओं को प्रशिक्षण शिविर में आना है।यह प्रशिक्षण सुबह साढे छह बजे से शाम साढे आठ बजे तक चलेगा।इसके लिए शान्तिकुञ्ज हरिद्वार से टोली नायक श्यामा राठौर,मीना गढ़िया, सबिता भागभोले,दयानंद शिववंशी व दयानंद यादव आये है।



*प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कर्मकांड- संस्कार की दी जायेगी जानकारी*

इस दौरान पूज्य गुरुदेव का जीवन दर्शन संभाषण, संक्षिप्त हवन विधि कर्मकांड, कर्मकांड अभ्यास, युग संगीत व ढपली अभ्यास, युग संस्कार पद्धति, नादयोग, गायत्री साधना जप ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।




By Dhiraj Singh

No comments