Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युतीकरण कार्य को अधूरा छोड़ कर्मी नदारद

 



रतसर (बलिया) विद्युत उपकेन्द्र के पूर्वी फीडर के जनऊपुर गांव में प्राइवेट बिजली कर्मचारियों ने एबीसी तार प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़कर खिसक गए जिससे आधे गांव की लाइन खराब हो गई। आरोप है कि ठेकेदार ने खम्भों तक केबल पहुंचाने से पहले ही नंगे तार को हटा दिया जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। महकमें द्वारा चलाई गई इस सुरक्षित योजना से लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। खुले तारों से शार्ट सर्किट,बिजली चोरी व अन्य कारणों को देखते हुए बिजली महकमा एरियल बंच केबल से ग्रामीण आबादी वाले गांवों में इस योजना को तेजी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनऊपुर में खम्भो पर केबल तार लगाया जा रहा है । कुछ मुहल्लों में तो कार्य पूर्ण हो गया वही कुछ जगहों पर ठेकेदार की लापरवाही से काम अधूरे पड़े है। ग्रामीणों ने बताया कि सुपरवाइजर संदीप कुमार ने ग्रामीणों के स्वयं के खर्चे से खम्भा एवं उसके लगाने की मजदूरी लेकर खम्भा तो लगवा दिया लेकिन उस पर केबल आज तक नही लगाया गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सहायक अभियन्ता से की है। इस बावत एसडीओ ने बताया कि ठेकेदार को तलब करके विद्युतीकरण के कार्य को दुरुस्त किया जाएगा ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments