Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स की समय सारणी जारी




रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। जनपद के अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिव्य दुर्गेश सिंन्हा ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के छात्र/छात्राओं हेतु प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष में आनलाइन आवेदन करने आईएनओ लेवल वेरीफीकेशन, इन्च्यूट नोडल वेरीफीकेशन एवं सेकेण्ड लेवल वेरीफीकेशन करने की समय सारणी जारी किया गया है। जिसमें प्री-मेट्रिक की एप्लीकेशन सबमिशन की अन्तिम तिथि 30 जुलाई, आईएनओ लेवल वेरीफीकेशन की अन्तिम तिथि- 16 अक्टूबर, 2022 एवं सेकेण्ड लेवल वेरीफीकेशन की अन्तिम तिथि-31 अक्टूबर, 2022 तथा प्री-मेट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स एप्लीकेशन सबमिशन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, आईएनओ लेवल वेरीफीकेशन की अन्तिम तिथि- 15 नवम्बर, 2022 एवं सेकेण्ड लेवल वेरीफीकेशन की अन्तिम तिथि-30 नवम्बर, 2022 तक निर्धारित किया गया है। 







No comments