Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फीनिक्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से 76 वां स्वतंत्रता दिवस

 


- एक से बढ़कर एक बच्चों ने  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया


बलिया। 76 वां स्वतंत्रता दिवस फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल निमिया पोखरा कटारिया अलावलपुर बलिया में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगल देव चौबे तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राजेंद्र भारती ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व में हुए राखी प्रतियोगिता और स्वतंत्रता पखवाड़ा प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किया गया।

 इस दौरान ध्वजारोहण के बाद दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्जन आयोजन किया गया। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वही कक्षा शिशु व प्रथम के बच्चों द्वारा बाल गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी गई। जबकि भाव नृत्य बच्चों ने प्रस्तुत कर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा लघु नाटिका रानी लक्ष्मीबाई की प्रस्तुति कर बच्चों ने जीवंत मंचन किया। वही बच्चों द्वारा भावना गीत तथा वीर रस की कविताएं भी पढ़ी गई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सॉफ्टवेयर इंजीनियर जय द्विवेदी, प्रबंधक राम अयोध्या यादव, डायरेक्टर सुनील कुमार यादव, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार समेत शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments