Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन

 


मनियर बलिया । कस्बे के परशुराम स्थान के  विनय स्मृति मंच पर  मंगलवार की शाम को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की आयोजित पुण्यतिथि के मौके पर मंडल कार्यकर्ता सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन भाजपा नेता गोपाल जी युवा द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सांसद  ( सलेमपुर ) रविन्द्र कुशवाहा ने अटल विहारी बाजपेयी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि विधायक केतकी सिंह  ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी । आयोजक द्वारा मंच पर मुख्य अतिथियो सहित भाजपा पदाधिकारियों,  कवि बादशाह प्रेमी, संगीत सुभाष, सुभाष चन्द्र यादव, बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, मंगल यादव को अगंवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अटल जी तो देश के भाग्य विधाता रूप मे निकलकर आये व देश मे विकास की जाल बिछाया। उनका सपना पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार करना था । आज उनके सपनो को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी साकार कर रहे हैं।वही विधायक केतकी सिंह ने कहा कि अटल जी का सपना देश का विकास करना था । उसी उदेश्य से जनता से जो वादा किया गया वह जरूर निभाया जायेगा । जनता को जितना प्रेम दिया जायेगा,जनता सूद सहित लौटा देती है। जिस तरह अटल जी ने अपना जीवन जनता व देश को समर्पित कर दिया उसी तरह से अपना सम्पूर्ण जीवन जनता को सौंप रही हूँ। मंच पर उतरे कवियों ने एक से बढ़कर एक हास्य रस,वीर रस , करुण रस की रचनाओं का पाठकर शमाँ बांध दिया । कवि सुबास चन्द यादव की सरस्वती वन्दना के बाद जबसे जग मे मोबाईल आईल तबसे लोग ओही मे भुलाईल , कवि सुबाष चन्द पाण्डेय की विना प्रेम के केहु  खिआवे  छप्पन भोग उ नाही नीक लागेला , मिले नेह के सतुआ त पुआ पकवान जईसन लागेला, कवि मंगल यादव की रचना भारत रतन  वतन के  रहले शान अटल जी ,व्यक्तित्व  व विद्वानन के शान रहले अटल जी । राजनिती के कुशल पुरोधा को सब करे सम्मान अटल जी, हमार भारत सर्वोच्च राष्ट हो विश्वपटल पर रहले सच्चा इन्सान अटल जी  आदि ने लोगों को घंटों तक बांधे रखा ।हास्य  कवि बादशाह प्रेमी ने कहा कि  जो प्रमाण पत्र अधिकारियों को  जारी करना चाहिए वह आज छोटे कर्मचारी कर रहे है जैसे जन्म व मृत्यु का प्रमाण पत्र अब लेखपाल बनावेले ।कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी व संचालन शितान्षु गुप्ता ने किया ।आयोजन के अंत में अतिथियों, कवियों व श्रोताओं का आभार प्रकट करते हुए गोपाल जी न केवल भावुक हुए बल्कि नगर पंचायत में कराए गए कार्यों को भी जनता के सामने रखा। इस दौरान गोपाल जी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नायक की पहचान करने मे हमसे चूक जरूर हुई जिसका फायदा विपक्ष ने उठाकर हमपे ही वार किया फिर भी हार नहीं मानी व जनता के बीच में रहकर आवास ,सड़क ,शौचालय का जाल विछाया व जनता की  सेवा किया ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments