Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल व दूसरे के खिलाफ 82 की करवाई

 


मनियर बलिया । मनियर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड जनपद बलिया के यहाँ चालान किया वहीं एक अपराधी के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए उसके घर एवं सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चिपकाया तथा डुगडुगी पिटवा कर परिजनों एवं लोगों के बीच बताया कि वह न्यायालय में हाजिर हो ,अन्यथा उसके घर की कुर्की की जाएगी। मनियर थाने के उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार के साथ उक्त कार्रवाई की गयी।

वारंटी राजेंद्र प्रजापति पुत्र रामनाथ प्रजापति निवासी पीलूई थाना मनियर को अपराध संख्या150 /18 धारा 308, 323, 504 आईपीसी सरकार बनाम मनीष प्रजापति मामले में न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड जनपद बलिया के यहां चालान किया गया। वहीं दूसरे अपराधी अवधेश कुमार राजभर पुत्र कवलपति राजभर निवासी दुरौंधा थाना मनियर जनपद बलिया मुकद्मा संख्या 2027 /119 अपराध संख्या 304 /18 धारा 419 ,420 , 406, 504, 506 भारतीय दंड विधान थाना चंदौली जनपद चंदौली से संबंधित न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली के यहां से वारंट जारी था तथा वह फरार घोषित किया गया है ।उसके मूल निवास स्थान मनियर थाना क्षेत्र के दुरौंधा में डुगडुगी पिटवा कर सूचित किया गया कि वह न्यायालय में हाजिर हो अन्यथा उसके घर की कुर्की की जाएगी।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments