Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उल्लास के साथ संपन्न हुई मां काली की वार्षिक पूजा


 



रतसर (बलिया):कस्बा क्षेत्र के मसहां गांव स्थित मां काली का वार्षिक पूजनोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ। परंपरागत तरीके से हुई इस पूजा में गांव के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। अहले सुबह से ही मंदिर को धोकर साफ- सफाई किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा। मां काली की वार्षिक पूजा में महिलाओं ने अपने- अपने घरों में पकवान बना उसका प्रसाद चढ़ाया। आचार्य पं० मनोज मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां काली की पूजा को परंपरागत  ढंग से संपन्न कराया गया। इस मौके पर मां काली का विशेष पूजन तथा हवन किया गया। वार्षिक पूजा को लेकर एक दिन पहले से ही मां काली के प्रांगण में उत्सव का माहौल था। मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया था । पूजन के बाद श्रद्धालुओं द्वारा जयकारे लगने शुरू हो गए। पूरा माहौल मां काली के जयघोष से गुंजयमान हो उठा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राधाकृष्ण मिश्र, अरुण तिवारी, दयाशंकर मिश्रा,मनोज पाण्डेय,राजेश पाण्डेय, प्रभाकर मिश्रा,शंकर प्रसाद तिवारी, मंगलदेव पाण्डेय,ओम प्रकाश तिवारी,हरेराम मिश्रा, राजकुमार मिश्रा,अक्षय लाल ठाकुर, सुनील, गनेश एवं परशुराम युवा मंच के महामंत्री आशीष मिश्रा मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments