Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नाग देवता की पुजा के बाद चढ़ाया गया दूध लावा

 


मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र मे मंगलवार को नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पुजा के बाद दूध लावा चढ़ाया गया । क्षेत्र में नाग पंचमी की पूजा धूमधाम से घरों में एवं मंदिरों पर भी हुआ । बताया जाता है कि मुडियारी गांव के रामजीत बाबा के स्थान से मिट्टी लाकर करीब 100 वर्ष पूर्व अकलू राजभर निवासी असना अपने गांव में रामजी बाबा के नाम से पिण्ड स्थापित किए थे जो अब मंदिर बन गया है। इस स्थान का नाम रामजी बाबा का मंदिर कहा जाता है। हर वर्ष नाग पंचमी के दिन यहां पर दूर-दूर के गांवों से लोग बाबा का दर्शन करने आते हैं। बाबा को दूध लावा चढ़ाते हैं ।इस स्थान के बारे में लोगों का मानना है कि विषधर से विषधर सर्प के काटने पर इस स्थान पर लाने पर विष उतर जाता है ।कई लोग सर्प के विष से पीड़ित इस स्थान पर आये और ठीक होकर के यहां से गए हैं ।नाग पंचमी के दिन सड़क के किनारे यहां मेला भी लगता है इस स्थान पर बड़े-बड़े बांस में झंडा पताका लेकर गाजे बाजे के साथ ग्रामीण लाव लश्कर के साथ आते हैं। असना, बहादुरा, पीलूई, दुरौंधा, धनवती, पुरुषोत्तम पट्टी, सरकंडा, सोनूपार, लेतरहा, बालूपुर ,काजीपुर ,चंदायर, निपनिया, बिजलीपुर आदि गांव के लोग झंडा पताका लेकर पहुंचे ।सुरक्षा की दृष्टि से एसएचओ मनियर आर आर यादव ,उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह, बलजीत भारद्वाज, आदित्य पांडेय, राजू पासवान के अतिरिक्त महिला कांस्टेबल एवं पीएसी के जवान मुस्तैद दिखे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments