Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड राज्य मंत्री ने विद्यालय परिसर में आरओ प्लांट का किया शिलान्यास

 



बलिया। नगर क्षेत्र के गोलारोड मालगोदाम स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आरओ प्लांट का शिलान्यास प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया। इसके उपरांत उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर गंभीर है। ताकि बच्चों के अध्ययन में कोई बाधा न उत्पन्न हो। कहा कि विद्यालय में उनके विधायक निधि से बच्चों के मध्यान भोजन ग्रहण करने हेतु शेड लगाया जाएगा तथा बालकों के लिए अलग से शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा। साथ ही विद्यालय के परिसर को फ्लड लाइट भी प्रदान की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि मंत्री जी के अनुरोध पर विद्यालय में आरओ प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावा नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की कमी नहीं होने दी जाएगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा नगर क्षेत्र में शिक्षकों की घोर कमी का मुद्दा उठाया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नुरुल हुदा, सभासद सुशील श्रीवास्तव, प्रमोद चंद तिवारी, सुनील कुमार गुप्ता, वजैर अहमद, अभय आनंद दुबे, कमलेश सिंह, राधेश्याम पांडे, अजीजुर रहमान, प्रभात कुमार राय आदि उपस्थित रहे। संचालन एआरपी अब्दुल ने किया और प्रभारी प्रधानाध्यापिका नूरजहां बानो ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments