Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सफाई नायक को नगर पंचायत प्रशासन ने किया निलंबित,सफाई कर्मियों ने अभद्र भाषा करने का लगाया था आरोप

 





रतसर (बलिया) नव सृजित नगर पंचायत में सफाई नायक के अभद्र एवं अमार्यदित भाषा के प्रयोग को लेकर नाराज चल रहे सफाई कर्मियों ने मंगलवार को हड़ताल कर दी थी। नगर पंचायत प्रशासन की हो रही किरकिरी को लेकर नगर पंचायत प्रशासन गंभीर हो गया। बुद्धवार को नगर पंचायत प्रशासन ने सफाई नायक राकेश सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही इसकी जिम्मेदारी अमेरश राजभर एवं अभिषेक यादव को देते हुए नगर की सफाई व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया है। बताते चले कि सफाई नायक और सफाई कर्मियों के बीच कई दिनों से तनातनी चली आ रही थी। सफाई कर्मियों ने सफाई नायक राकेश सिंह पर अभद्र एवं अमार्यदित भाषा का आरोप लगाते हुए  मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रर्दशन किया एवं ईओ को संबोधित शिकायती पत्र वरिष्ठ सहायक को सौंपा था साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर सफाई नायक को निलंबित नही किया गया तो हमलोग सफाई कार्य ठप कर देंगे। मामले कि गंभीरता को देखते हुए बुद्धवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर ईओ सीमा राय ने सफाई कर्मियों से बात की और सफाई नायक राकेश सिंह को निलंबित करते हुए उनकी अन्य जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया। तब जाकर सफाई कर्मी अपने-अपने कार्य पर लौट गए। सफाई कर्मियों ने बताया कि हम लोगों ने ईओ साहब से पहचान पत्र,दस्ताना,कैप आदि सामानों की मांग की थी जिसे उन्होंने मान लिया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments