Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हर घर तिरंगा : जानें बलिया में कहां कहां निकाली गई तिरंगा यात्रा

 



हर घर तिरंगा जागरूकता को लेकर दवा विक्रेताओं के साथ पैदल मार्च


बलिया। स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा को लेकर औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला ने बैरिया और रानीगंज में दवा विक्रेताओं को जागरूक किया।साथ ही दवा दुकानदारों के साथ  पैदल मार्च करते हुए अन्य लोगों से भी हर घर पर तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में मनाने की अपील की।


औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल कार्यालय के वरिष्ठ रवि शंकर पांडे, दवा विक्रेता संघ के अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, कामता प्रसाद व  दवा दुकानदारों के साथ हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रानीगंज और बैरिया की सड़को पर निकले। सभी ने लोगों से हर घर पर तिरंगा लहराने की अपील की।



बलिया : अमृतपाली_में_भव्य_अमृत_महोत्व आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली बलिया , विद्यालय परिवार, अभिभावकों तथा ग्रामसभा के लोगो के साथ तिरंगा पदयात्रा निकाली गयी ।देशभक्ति गीत , झंडा गान , और नारो से ग्रामसभा  गूज रही थी । हर व्यक्ति , प्रत्येक बच्चा राष्ट भावना से ओत प्रोत था । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका  प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने कहा कि पूरा देश आजादी का 75वा वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है इस को यादगार बनाने के लिए आप सभी अपने अपने घरों पर सम्मान तिरंगा ध्वज फहराएं इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष चौरसिया ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब तिरंगा ध्वज फहराये   ग्रामसभा आपके साथ है इस अवसर पर विद्यालय परिवार तथा ग्रामसभा के अभिभावक व सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



स्कूली बच्चों ने तिरंगा रैली निकाल हर घर तिरंगा के प्रति किया जागरूक




गड़वार(बलिया): क्षेत्र के खडी़चा गांव के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्रा.विद्यालय व कन्या उच्च प्रा.विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रूप से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को हर घर तिरंगा रैली,प्रभातफेरी व मनमोहक झांकी निकाली।जिसमें बच्चों व अध्यापकों ने सभी अभिभावकों से आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाने का आग्रह किया।साथ ही जागरूक करते हुए अपील की कि 11से 15अगस्त तक सभी घरों पर तिरंगा फहराते हुए आजादी के वीरों के कृत्रियों को सम्मान देते हुए देश की एकता व अखंडता बनाए रखने में हम अपना योगदान दें।इस अवसर पर शाहनवाज खान,बृजबिहारी यादव,सतीश कुमार सिंह,दयाशंकर पुष्कर,शशि प्रताप सिंह,मुशीर,ललित मोहन सिंह,रक्षा यादव,संजय कुमार,मेनका शर्मा आदि शिक्षकों तथा रसोइयों ने सहभागिता किया।प्रभातफेरी को एआरपी वीरेंद्र सिंह तथा व्यायाम शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।




आज दिनांक 10 अगस्त 2022 को प्राथमिक विद्यालय चितबड़ागांव, टाउन सोहांव पर आजादी के अमृत महोत्सव का प्रभात फेरी निकली गयी जिसको समाजसेवी भा ज पा नेता अमरजीत सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जुलूस नगर के गलियों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय पर समाप्त हुआ। इस पर श्री सिंह ने हर घर झंडा फहराने हेतु सबको प्रेरित किया गलियों में बच्चों का नारा अमृत महोत्सव मनाएंगे। हर घर तिरंगा फहराएंगे।। इस अवसर पर अशोक सिंह कमला यादव,प्रमोद कुमार,असफाक अहमद,अमृता उपाध्याय,सुनीता यादव,अर्चना,सैय्यद बाकर रजा रिजीवी,गुलाब चन्द्रा, अशिर अहमद,रणधीर सिंह कुशवाहा,मनीष तिवारी, अभिषेक तिवारी,दीपक सिंह,योगेंद्र यादव,संजय सिंह एवं अभिभावक गण उपस्थिति रहें।आभार कमलेश सिंह प्रधानाध्यापक ने किया।  




मनियर बलिया ।आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के  दिन जस जस नजदीक आ रहे है तो  सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थाये  की  बेचैनिया बढती जा रही इसी वजह से हर घर पर तिरगां लगाने के लिए तिरगा यात्रा रैली निकाल कर  अपनी अपनी ताकत झोकने मे लग गयी है  ।  शनिवार को मानकी देवी इण्टर कालेज  गोड़वली माफी मनियर के  बच्चो द्वारा प्रबन्धक शशी कला की की देख रेख मे तिरंगा झन्डा के साथ जनजागरूकता  रैली निकाली गयी ।रैली को अनुपमं कुमार वर्मा द्वारा तिरगां झन्डा दिखाकर रवाना किया गया । रैली रिगवन ,मठिया ,मानिकपुर, मनियर ,गोड़वली होते हुए पुन:स्कुल पर  आकर समाप्त हो गयी इस दौरान बच्चो ने  देश भक्ती के योशिले  नारे भी लगाये  साथ साथ   लोगो को राष्ट्र प्रेम सहभागिता निभाने  के लिए जागरूक किया । इस मौके पर स्कुल  के प्रधानाचार्य प्रेम नाथ मिश्र ,राजनाथ,बीरबहादुर  यादव ,शिवकुमार , राकेश ,उमेश  आदि लोग मौजुद रहे ।



रिपोर्ट- धीरज सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, अतुल कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार तिवारी, 

No comments