Breaking News

Akhand Bharat

स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त प्रमुख ने ग्रामीणों में वितरित किये तिरंगा झंडा

 


गड़वार(बलिया) : आजादी के अमृत महोत्सव अभियान व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को क्षेत्र के धर्मनपुर,बरवां,

नरायनपाली,गोविंदपुर, आदि दर्जनों गांवों में  ग्रामीणों को स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख एवं सदस्य राष्ट्रीय परिषद वंश नरायण राय द्वारा राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं गौरव का प्रतीक तिरंगा का वितरण किया गया। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपने अपने घरों पर भारत के राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक तिरंगा को लगाकर इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से सहयोग करना है।कहा कि तिरंगे की शान आजादी पूर्व से अब तक बरकरार है सिर्फ तिरंगा दिखाकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों का पुनर्वापसी संभव हो पाया था। इसलिए इस तिरंगे की शान को वैसे ही कायम रखना है।

कार्यक्रम में धर्म जागरण बलिया के जिला संयोजक सुरेश राय ,धर्म जागरण रसड़ा से धनंजय सिंह, पंकज वर्मा,रोशन, प्रमोद राय, अनिल आदि उपस्थित रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments