ग्राम सभा जनाडी का सर्वांगीण विकास ही मेरे जीवन का उद्देश्य:- विनोद पासवान
दुबहर :- ग्राम सभा जनाडी के प्रधान विनोद पासवान ने शुक्रवार को पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि जनाड़ी गांव का सर्वांगीण विकास ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। कहा कि चुनाव से पूर्व जनता से जो भी वादा मैंने किया है उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा। बतलाया की जनाड़ी के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पढ़ने के लिए स्मार्ट प्रोजेक्टर लगाया गया है, ताकि बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें। गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर हाईमैक्स लाइट ,स्ट्रीट लाइट , कुअो का सुंदरीकरण, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, पेवर्स ब्लॉक ,सोख्ता निर्माण, शौचालय निर्माण ,पात्र व्यक्तियों को आवास ,पेंशन ,मनरेगा के तहत मिट्टी के कार्य के साथ-साथ साफ सफाई के लिए विभिन्न स्थानों पर कूड़े दान व जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाया गया है। गांव के लोगो को समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गांव व क्षेत्र की जनता के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं बताया कि जनाड़ी गांव में विकास की गंगा बहाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। ग्राम सभा के विकास के लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर बहुत जल्द उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मिला जाएगा।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments