Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री दशनाम जूना अखाड़े से दीक्षित महंथ गंगा नंद गिरी जी महाराज ने त्यागा शरीर

 


मनियर, बलिया । श्री दशनाम जूना अखाड़े से दीक्षित महंथ गंगा नंद गिरी जी महाराज 75 वर्ष ने बृहस्पतिवार की देर रात अपना शरीर मनियर परशुराम स्थान के पीछे बने आश्रम मे त्याग दिया । वह जूना अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव हरी गिरी नागा जी महाराज के सानिध्य में थे एवं महंत श्री आनंद जी महाराज के शिष्य थे ।वह मनियर परशुराम स्थान के पीछे आश्रम,मनियर बस स्टैंड पर स्थित शिव मंदिर एवं बजरंगबली के मंदिर  का भी संचालन किया करते थे ।जैसे ही उनके शरीर त्यागने  का समाचार मिला ।उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका पार्थिव शरीर मनियर परशुराम स्थान के पीछे आश्रम पर रखा गया है तथा जूना अखाड़े के जिम्मेदार नागा गणों का इंतजार किया जा रहा है ।उनके आने के बाद ही पार्थिव शरीर का  अन्तिम  संस्कार किया जाएगा। इस संबंध में उनके गुरु भाई शिवानंद गिरि महाराज नागा ने बताया कि उनके निधन की सूचना जूना अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव हरि गिरि जी महाराज एवं आनंद गिरि जी महाराज को दे दिया गया है ।पंजाब के पटियाला एवं हरिद्वार से नागा 

गण आ रहे हैं ।उनके आने के बाद उनके दिशा निर्देशन में उन्हें समाधि दी जाएगी।


प्रदीप  कुमार  तिवारी

No comments