Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खतरे के निशान से 50 से मीटर ऊपर बढ़ाव पर है सरयू नदी

 


रेवती - बलिया : सरयू नदी के चांदपुर में खतरे के निशान 58 मीटर से 50 से मी ऊपर होने से टीएस बंधा के तटवर्ती ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। नदी सवा से मी प्रति घंटा की रफ्तार से अब भी बढ़ाव पर है। डेन्जर जोन दतहा से तिलापुर तक नदी का दबाव बंधे पर बना हुआ है। तटवर्ती ग्रामीणों का कहना है कि यदि कल तक नदी 50 से मी और बढ़ी तो बंधे से उतर फ्लड ज़ोन में बसे धूपनाथ व बैजनाथ के डेरा आदि गांवों का संपर्क बंधा से कट जायेगा। डेन्जर जोन तिलापुर में 69.300 कि मी के समीप रैन कोट से बंधे पर गड्ढा होने से जल जमाव हो गया है। आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन होता है। जल जमाव से लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। नदी के बढ़ाव को देखते हुए बाढ़ व सिंचाई विभाग काफी एलर्ट है। गुरुवार को सिंचाई विभाग के अधीशासी अभियंता संजय मिश्र ने सहायक अभियंता अमृत लाल के साथ बंधें का भ्रमण कर नदी की स्थिति का जायजा लिया। बताया कि बंधा पूरी तरह से सुरक्षित है।


पुनीत केशरी

No comments