Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आशा कार्यकर्ताओं को पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए दिया गया प्रशिक्षण




रतसर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बृहस्पतिवार को पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण चिकित्साधिकारी डा० अमित वर्मा के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान डा०अमित वर्मा ने बताया कि 18 सितम्बर से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है। जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाना है। एक भी बच्चा छूटने न पाए इस बात पर विशेष ध्यान रखना है। डब्लूएचओ के मानिटर नीरज सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान भ्रमणशील एवं प्रवासी आबादी की निगरानी करते हुए उनके बच्चों को प्रतिरक्षित करने,विशेष रूप से इस दौरान नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाने पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि पोलियो अभियान के दौरान क्षेत्र में परिवार नियोजन,कोविड टीकाकरण के साथ ही संस्थागत प्रसव की भी जानकारी दिया जाए।बीसीपीएम अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के लिए ब्लाक में कुल 95 बूथ बनाए गए है। वहीं क्षेत्र में भ्रमण टीम की संख्या 45 है। चार ट्रांजिट टीम के माध्यम से बस स्टेशन एवं चौराहों पर निगरानी रखी जाएगी इसके लिए क्षेत्र में 17 पर्यवेक्षक  लगाए गए है। इस अवसर पर यूनीसेफ से बीएमसी प्रतीक राय,बीओसी सुमन्त दूबे सहित आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments