Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैठक कर विभिन्न मांगों का पत्र बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा

 


हल्दी। शासन द्वारा रोजगार सेवक सगठन के समस्या का  समाधान न होने पर प्रान्तीय संगठन के आवाह्न पर बेलहरी  ब्लाक के रोजगार सेवक संगठन द्वारा विभिन्न 10 सूत्री मांग को लेकर विकास खण्ड बेलहरी के परिसर में गुरूवार को बैठक की गयी।रोजगार सगंठन के दस मांग चार अक्टुबर को डिफेन्स एक्सपो   में आयोजित सम्मेलन मे मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार सेवक के सम्बन्ध में की गयी घोषणा के आदेश को निर्गत किया जाय। रोजगार सेवकों को मूल ग्राम के साथ साथ रिक्त ग्राम पचायतों में कार्य लिया जाय। कोविड व अकास्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाय।राज्य वित्त व केन्द्रिय वित्त एवं अन्य में श्रमिको का भुगतान मनरेगा से किया जाय।इपीएफ की कटौती की धनशाशि कर्मचारियों के यू० एन० खातो में दी जाय। अनुमोदन से विरक्त ग्राम रोजगार सेवक का अनुमोदन करवाते हुए ग्राम पंचायतों को योगदान दिया जाय। रोजगार सेवको को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी की दर्जा दिया जाय।पूर्व वित्तीय वर्ष का बकाया वेतन भुगतान हेतु निर्देश जारी किया जाय।बिल बाउचर मास्टर रोल पर अनिर्वाय हस्ताक्षर व श्रामिको का डिमाण्ड ग्राम रोजगार सेवको से ही लिया जाय।प्रत्येक माह प्रदेश स्तर व जनपद स्तर पर समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक की तिथि निर्धारित किया जाय।बैठक के बाद10 सूत्रीय मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी पन्नालाल यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र प्रेषित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से ब्लाक  अध्यक्ष ,निगमेन्द्र नाथ पान्डेय,सजंय सिंह,कृष्णा पाण्डेय,ज्ञान प्रकाश,संजय पाण्डेय,कृष्ण कुमार चौबे,जितेन्द्र,जगत नरायन,राहुल तिवारी,कम्पयूटर अपरेटर चन्दन ओझा,एकाउन्टेन्ट सुरेन्द्र चौधरी,किरन सिंह,अमित सिंह,विष्णु प्रकाश, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments