Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मदरसा एजुकेशन ई-लर्निंग एप प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु कार्यशाला का आयोजन


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। दिव्य दुर्गेश सिन्हा ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताता है कि मदरसों मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की सुविधा हेतु ई-लर्निंग ऐप के माध्यम से विषयों के बारे मे मदरसों के शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है। जिससे कि मदरसों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को आनलाईन पठन पाठन एवं शिक्षा सम्बन्धी अन्य सामग्री की सुविधा मिल सके।


इस सम्बन्ध मे आज दिनांक 01 सितम्बर 2022 को रजिस्ट्रार/ निरीक्षक उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा नामित कार्यदायी संस्था यू०पी०डेरको (क्लाउडसेक्ट सोल्यूशन (पी०) लि० के प्रतिनिधि के द्वारा विकास भवन सभागार, बलिया में मदरसा एजुकेशन ई-लर्निंग ऐप प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में कार्यशाला प्रयोजन कर ऐप के बारे में बताया गया है। जिसमे जनपद बलिया में संचालित समस्त मदरसों के शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलिया की उपस्थिति में कार्यदायी संस्था द्वारा नामित ट्रेनर सुभाष सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

No comments