आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाएं झुलसी, एक गंभीर,जिला अस्पताल रेफर
रतसर (बलिया) पकड़ी थाना क्षेत्र में दोपहर बाद बिजली गिरने से खेत में काम कर रही चार महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। चारों की गंभीर हालत में सीएचसी रतसर भेजा गया जहां एक महिला की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार को दोपहर बाद अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी। इस दौरान पकड़ी गांव के जपनी माई के स्थान पर खेत में काम कर रहीं चार महिलाएं बारिश से बचने के लिए एक पेड़ की तरफ जाने लगी। तभी वहां बिजली गिर गई। वह चारों उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। घायल महिलाओं में पिंकी ( 35 ) पत्नी राजेश प्रसाद, शाहिदा ( 40 ) पत्नी फैयाज,प्रीति पासवान ( 19) पुत्री रमेश पासवान एवं चिंता देवी ( 40 ) पत्नी दशरथ को तत्काल आसपास के लोग और स्वजन उपचार के लिए सीएचसी रतसर ले गए । जहां चिंता देवी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जब कि तीन महिलाओं का इलाज स्थानीय सीएचसी पर चल रहा है ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments