Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मना प्रधानमंत्री जन्मदिन सेवा पखवारा, पहुंचे परिवहन मंत्री सहित कई नेता





  



दुबहड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवारा के रूप में मनाने के क्रम में रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  दुबहड़ पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नीरज शेखर एवं उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। सर्वप्रथम भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार दुबे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार एवं दुबहड़ प्रधान प्रभात कुमार पांडेय ने आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विश्व के सर्वप्रथम नेता है। जिन्होंने पिछली सरकारों के तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए अपने कार्यकाल में देश में 15 एम्स खोलकर स्वास्थ्य संबंधी इलाज के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में व्याप्त अन्न संकट सहित विभिन्न चुनौतियों का डटकर सामना किया। उनके प्रत्येक आह्वान को देश की आम जनता ने हाथों-हाथ स्वीकार किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों के कारण गरीब से गरीब व्यक्ति भी इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ रहा है। हमारी सरकार बिटिया के विवाह से लेकर अंत्येष्टि तक की सारी व्यवस्था कर रखी है। इस मौके पर सीएचसी पर डॉ आसिफ, डॉ संतोष, डॉ संजय, डॉ वेदरत्न पांडेय, सत्येंद्र साह, शशि सिंह द्वारा दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार दुबे, प्रमोद पांडेय, कमलेश पांडेय, अरुण सिंह बंटू, प्रधान प्रभात कुमार पांडेय, शशिकांत चौबे, पूर्व प्रधान  विनोद चौबे, श्रीप्रकाश राय, सोनू दुबे, धर्मेंद्र तिवारी, संतोष पांडे, अनिल पांडे, सत्यनारायण गुप्ता, पप्पू सिंह, अमित कुमार सिंह,नागेंद्र कुमार सिंह,कुलदीप दुबे, आदर्श प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments