Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य मेला : आत्मनिर्भर भारत की सफलता की कहानी हर वर्ग तक पार्टी ले जाएगी : उपेन्द्र तिवारी



रतसर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में रविवार को सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। पूर्व मन्त्री उपेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित मेला में मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने शिविर में प्रदत्त सुविधाओं,आयुष्मान कार्ड,दिव्यांग कार्ड बनाने की जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है। सरकार की सेवा व गरीब कल्याण की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मोदी के प्रति जनता के मन में विश्वास और भी अधिक गहरा हुआ है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा गरीब,शोषित,वंचित एवं किसानों की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था व विश्व में देश के बढ़ते हुए मान- सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को योजनाओं के लाभार्थी अभिनन्दन पत्र के माध्यम से शुभ कामनाएं प्रेषित करेगें। सेवा पखवारे के तहत पार्टी सभी बूथों पर पौधारोपण अभियान चलाएगी तथा मण्डल स्तर पर दो दिन स्वच्छता अभियान भी चलाएगी। भारत की विविधता में एकता का उत्सव मनाकर पार्टी एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर समाज में जाएगी। इसके साथ ही आत्म निर्भर भारत की सफलता की कहानी वोकल फार लोकल को भी समाज के हर वर्ग तक पार्टी ले जाएगी। कार्यक्रम के पूर्व उपेन्द्र तिवारी ने कोविड टीकाकरण,आयुष्मान गोल्डन कार्ड,दवा वितरण कक्ष,प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया तथा वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर जानकारी ली। इस अवसर पर उपेन्द्र पाण्डेय,भोला जी उर्फ शमीम,टुनटुन उपाध्याय,पिंटू पाठक, विजय गुप्ता,भोला चौबे, मनोज सिंह,रविशंकर सिंह,योगेश राय,सूर्यनाथ यादव,राजेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष डा०मदन राजभर एवं संचालन उमेश सिंह ने किया ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments