Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सौभाग्यशाली हैं हमारा देश कि प्रधानमंत्री के रूप मे नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला : राजधारी

 



मनियर, बलिया । सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश को प्रधानमंत्री के रूप में माननीय नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है।जो  दो खेमों में बटे विश्व के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष हमारे प्रधानमंत्री ने बड़े जीवटता से उचित समय पर उचित बात कहने का साहस दिखाया ।उन्होंने पुतिन के सामने कहा कि आज का समय युद्ध का नहीं है। शांति और विकास का है ।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बात कही इसकी चर्चा अमेरिका के अखबारों में भी प्रमुखता से छपा है ।उक्त बातें पूर्व मंत्री राजधारी सिह  ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर रविवार को  लगे स्वास्थ शिविर के फीता काटकर  उद्घाटन के अवसर पर  कही ।  कहा कि  विश्वकर्मा पूजा के साथ साथ हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन भी था। इस पर सरकार और पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन का पखवाड़ा हम मनाएंगे और इसमें सेवा एवं विकास का कार्य होगा। प्रतिदिन यह कार्यक्रम चलेगा ।उसी तारतम्य में हमें मनियर स्वास्थ्य केंद्र पर लगने वाले  स्वास्थ शिविर का उद्घाटन का जिम्मेदारी मिला है ।कहा कि डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी भगवान का रूप होते हैं जो यह कार्य करते हैं बहुत ही पुण्य का कार्य है ।शिक्षा और स्वास्थ्य मनुष्य की बुनियादी आवश्यकता है ।हमारी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए पाँच लाख रुपए का आयुष्मान कार्ड दिया है और जो बचे लोग हैं उनको भी कार्ड बनाने की योजना चल रही है। कार्यक्रम के बाद राजधारी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स  पिलाया।

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधान मंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगा हुआ है। इस शिविर में यूनानी, होम्योपैथिक, आयुर्वेद, एलोपैथ सभी पैथों से रोगियों का इलाज चल रहा है। पल्स पोलियो, वैक्सीनेशन का भी कार्यक्रम चल रहा है। इसमें आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर डॉ नीरज राय ,डॉक्टर संजय तिवारी, डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर उग्रसेन के अतिरिक्त भोला सिंह, सुरेश सिंह ,युवा नेता गोपाल जी सिंह, योगेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, राघव राम सिंह, सभासद विनय सिंह,अंजनी कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, मानिकचंद सिंह, मुन्नाराम सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुतांशु गुप्ता ने किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments